सामाजिक संस्था खुशियों के ओटले पर 120 बच्चों को बांटे स्कूल बैग
ब्यावरा। ब्यावरा सिटी पुलिस थाने के पीछे जन सहयोग से संचालित सामाजिक संस्था खुशियों के ओटले पर रविवार को 120 से अधिक बच्चों को स्कूल बैग और स्कूल सामग्री बांटी। साथ ही 40 से अधिक महिलाओं को जरूरत अनुसार कपड़े बांटे। ओटले के संचालक डॉ. सुरजीत सिंह ने बताया कि जन सहयोग से प्राप्त यह स्कूल बैग और शिक्षण सामग्री हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खुशियों का ओटला जरूरतमंद लोगों के बीच में पहुंचकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर स्कूल सामग्री उन बच्चों को बांटने का कार्य करता आ रहा है जो कहीं न कहीं स्कूल जाने में असमर्थ है। डॉ. सिंह ने बताया कि बच्चों को न सिर्फ स्कूल बैग बांटे गए बल्कि उन्हें इस का महत्व भी बताया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि बच्चों का स्कूल बैग जादुई बस्ते के समान होता है। यह जादुई बस्ता न सिर्फ बच्चों को शिक्षा प्रदान कराता है बल्कि उन्हें हर उस मुकाम पर ले जाता है।