महाकाल जाने वाले कावड़ यात्रियों का किया स्वागत
रुनिजा । सावन की रूमझिम फुहारों में लागातार रुनिजा की सड़कों बाबा महाकाल के बोल बम के नारे दिन भर गूंज रहे। अलग- अलग जगह निकलने वाली अधिकांश कावड़ यात्रा रुनिजा से होकर निकल रही है। भोले के भक्त डीजे की धुन पर नाचते- झूमते जयकारे लगाते उत्साह व आनन्द के साथ सैकड़ों किलोमीटर यात्रा कर बाबा महाकाल के दरबार में पहुंच रहे कावड़ यात्री का स्वागत कर रुनिजा तथा आसपास के ग्राम वासी भी धन्य हो रहे हैं। इसी कड़ी जवाहर व्यायामशाला व अम्बर परिवार की संयुक्त प्रथम कावड़ यात्रा रतलाम से चलकर 40 किलोमीटर दुरी तय कर उत्साह के साथ रुनिजा पहुंची। रुनिजा कुंड चौराहे पर सत्यनारायन नागर, राजेन्द्र नागर, तेजराम आचार्य, मुकेश धाकड़, राजाराम नन्दराम नागर व बब्बू नागर, बबलू नागर ने कावड़ यात्रियों का स्वागत किया।
यात्रा के रेल्वे स्टेशन रुनीजा पहुचने पर जाकिर उर्फ शाहरुख मित्र मंडल की ओर से जाकिर पटेल , यूनुस पटेल , इस्लाम पटेल अमजद पटेल , रईस पटेल , सोहेब पटेल सद्दाम , जावेद , तबरेज , राजू मिश्रा द्वरा पुष्पवर्षा कर ध्वज पूजन किया।प्रशादी वितरण की। यात्रा का स्वागत करने पर यात्रा संयोजक वैभव जाट व मयंक जाट ने धाकड़ समाज , महावीर व्यायाम शाला के सदस्यों व जाकिर मित्र मंडल का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया।