क्षिप्रा नदी में समाया भोपाल से आया 12वीं का छात्र
उज्जैन। क्षिप्रा नदी में सोमवार तड़के भोपाल से आया कक्षा 12 वीं का छात्रा डूब गया। उसे बचाने के लिये दोस्त ने छलांग लगाई थी, जिसे गोताखोरों ने बचाकर बाहर निकाला। छात्र की मौत के बाद दोस्त का कहना था कि अब कभी उज्जैन नहीं आऊंगा।
रामघाट चौकी पर पदस्थ होमगार्ड सैनिक जितेन्द्र गौड़ ने बताया कि तड़के 4.30 बजे के लगभग क्षिप्रा नदी में 2 युवको के डूबने की जानकारी लगते ही सैनिक अशोक कुमार यादव रामघाट पर पहुंचे गये थे। सैनिक ने नदी में छलांग लगाकर एक को बाहर निकाल लिया। दूसरा गहराई में समा गया था, जिसे कुछ देर की तलाश के बाहर निकाला गया, जिसकी सांसे थम चुकी थी। डूबने से बचे युवक ने अपना नाम नीरज लोधी निवासी भानपुरा भोपाल होना बताया और मृतक का नाम रोहन राजपूत 19 वर्ष की जानकारी दी। पूछताछ करने पर सामने आया कि रोहन, नीरज, हेमसिंह और केशव कुमार चारों धार्मिक यात्रा पर भोपाल से आये थे। रात 3 बजे रेलवे स्टेशन से सीधे नहान के लिये रामघाट पहुंचे थे। रोहन कक्षा 12 वीं की पढ़ाई कर रहा था। होमगार्ड सैनिक के अनुसार मामले की सूचना महाकाल थाना पुलिस को देने के बाद मृतक युवक का शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया।