मुठभेड़ करने वाले बदमाश ने इंदौर की जेल से दवा व्यापारी को धमकाया
इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के गुंडे का वीडियो सामने आया है। जेल में बंद यह गुंडा एक दवा व्यापारी को नशीली दवाओं के लिए धमका रहा है। गुंडे का यह वीडियो जिला जेल के मुलाकात जोन में बना है, जहां मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। धमकाने वाले बदमाश का नाम इम्मू उर्फ इमरान है। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले इम्मू के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। वह फौजा गैंग से जुड़ा हुआ है और फिलहाल वह जिला जेल में बंद है। क्राइम ब्रांच ने पिछले वर्ष इम्मू और उसके साथी अकरम उर्फ जिंद को पूछताछ व डोजियर भरने के लिए बुलाया था। इसी दौरान दोनों आरोपित प्रधान आरक्षक से धक्का-मुक्की कर फरार हो गए। एमटीएच स्थित थाना से भागने के बाद आरोपित पत्थर गोदाम रोड़ पर खाली मैदान में जाकर छुप गए। तत्कालीन टीआइ धनेंद्रसिंह भदौरिया से आरोपितों की मुठभेड़ हुई और दोनों को गोली लगने पर घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया था।
जेल में मुलाकात करने पहुंचे साथी : इम्मू से उसके साथी हैदर और शाहरुख मुलाकात करने पहुंचे थे। दोनों इसी दौरान मुलाकात खिड़की पर वीडियो बना लिया। इम्मू बंदियों की सुविधा के लिए लगाए गए फोन पर बात करता हुआ दिख रहा है। हालांकि वीडियो में बहुत कुछ स्पष्ट भी नहीं है। सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने जांच के आदेश दिए हैं। सोनकर के मुताबिक, जिस जगह का वीडियो है, वहां बंदियों के परिजन रहते हैं। प्रतिदिन 400 लोग मुलाकात करते हैं। इतने लाकर नहीं कि सभी के फोन रख लिए जाएं फिर भी जेलर को जांच के कहा है। इम्मू के साथी ने मुलाकात के बाद भी एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में वह गैंगस्टर सलमान लाला, सौयम लाला जैसे शातिर अपराधियों के जल्द रिहाई की दुआ मांगता दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच भी अलर्ट हो गई है।