हर घर तिरंगा लगेगा 14 को निकलेगी कलश यात्रा, अमृत वाटिका पर 75 पौधे रोपेंगे
जावरा । मेरी माटी मेरा देश वसुधा वंदन अंतर्गत 9 से 15 अगस्त तक क्षेत्र में विभिन्न आयोजन के तहत शहीदों को याद करते हुए नगरी क्षेत्र एवं ग्रामीणों के चायनीत स्थलों पर पौधारोपण करने एवं राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान आमजन एवं जनप्रतिनिधि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।
मेरी माटी मेरा देश एवं वसुधा वंदन खंड स्तरीय समन्वय बैठक जनपद पंचायत के बैठक हाल में मंगलवार को हुई जिसमें विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे ने उक्त बात कही। एसडीएम अनिल भाना ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व महत्वपूर्ण है । इसलिए अधिकारी कर्मचारी संवेदन शीलता बनाते हुए उक्त आयोजन को सफल बनावे ।
उक्त कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त 23 तक होना है। इस दौरान कलश यात्रा में सभी महत्वपूर्ण स्थानों से मिट्टी एकत्रित कर अमृत वाटिका मैं डाली जाना है ।अमृत वाटिका अथवा चयनीत स्थलों पर शीला फलक लगाया जाकर लोकार्पण किया जाना है ।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभू लाल चंद्रवंशी ,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमराज हाड़ा ,जनपद सीईओ अभिषेक पवार, पिपलोदा जनपद सीईओ पलक अग्रवाल, नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया ,जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरिओम पाटीदार ,समस्त जनप्रतिनिधि पार्षद अधिकारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम जनपद पंचायत जावरा पिपलोदा नगरी क्षेत्रों में समस्त ग्राम पंचायतों एवं वार्ड में 9 अगस्त से प्रारंभ किया गया जो कि 15 अगस्त तक होना है ग्राम पंचायत में शासकीय कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लाडली बहाने एवं आम जनों की उपस्थिति में कलश यात्रा प्रभात फेरी से कार्यक्रम प्रारंभ किया जाना है । इसके पश्चात चयनीत स्थलों पर अमृत वाटिका पर 75 पौधे रोपित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है।
तत्पश्चात राष्ट्रगान होगा। कलश यात्रा में सभी महत्वपूर्ण स्थलों से मिट्टी एकत्रित कर अमृत वाटिका में डाली जाना है । अमृत वाटिका अथवा चयनीत स्थलों पर शीला फलक लगाया जाकर लोकार्पण किया जाना है।