विशाल ब्राह्मण समागम कार्यक्रम को लेकर सघन संपर्क अभियान प्रारंभ
पिपलियामंडी । आगामी 10 सितंबर को मंदसौर की नई कृषि उपज मंडी परिसर में राष्ट्रधर्म ब्राह्मण हितार्थ के उद्देश्य को लेकर एक वृहद ब्रह्म समागम का आयोजन किया जाएगा। जिस को भव्य रूप प्रदान करने हेतु ब्राह्मण कुल के गौरव पूज्य संत गण एवं परशुराम सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पंडित अमित शर्मा (अंतरराष्ट्रीय कवि) एवं संतगणों के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए परशुराम सेना के तहसील स्तरिय संगठन के सचिव संदीप शर्मा ने बताया है कि कार्यक्रम को लेकर तहसील अध्यक्ष पं. नागेश तिवारी कार्यक्रम क्षेत्र प्रभारी पं. संदीप शर्मा मल्हारगढ़ तहसील उपाध्यक्ष पं. नवीन व्यास पिपलिया मंडी नगर अध्यक्ष पं. प्रेम शर्मा मल्हारगढ़ सह मीडिया प्रभारी पं. सचिन दुबे द्वारा सभी ब्राह्मण बंधुओं को निमंत्रण दिए और जनसंपर्क किया। इसी कड़ी में 8 अगस्त मंगलवार को सेमली सनावदा कनघट्टी खोखरा आदि आदि गांव में संपर्क के पश्चात गांव निनोरा में दैनिक अवंतिका के संवाददाता बाबूलाल नागर जमनाशंकर नागर शिवनारायण नागर आदि से संपर्क कर कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में आने हेतु अपील की गई।