प्लाट बेचने के नाम पर बुजुर्ग के साथ एक लाख की धोखाधड़ी
उज्जैन। शराब गोडाउन के पास नवनिर्मित कृष्णा विहार कॉलोनी में प्लॉट बेचने के नाम पर बुजुर्गों के साथ धोखाधड़ी हो गई। डाबरीपीठा में रहने वाले प्रेम नारायण पंवार ने शराब गोडाउन के पास कृष्णा विहार कॉलोनी में 13 बाय 50 का प्लॉट बुक किया था। जिस की बुकिंग के लिए लवनीय मार्केटिंग के प्रोपराइटर विशाल उर्फ योगेश ठाकुर को 1लाख रुपए दिए थे। विशाल ने उन्हें 1 अप्रैल को प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने का आश्वासन दिया था। जिसके चलते वह 31 मार्च को विशाल से मिलने के लिए उसके ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि वह ऑफिस खाली करके फरार हो गया है। उसने और भी कई लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। तथा 10 से 12 लोगों द्वारा भी इसकी शिकायत पुलिस को की जा रही है। प्रेमनारायण पंवार ने पुलिस को बताया कि जब वह विशाल ठाकुर से प्लाट बुक कराने पहुंचे थे तब उसने दूसरे का प्लाट बताकर झांसे में ले लिया जबकि वह प्लाट किसी और का था। पुलिस मामले में स्पष्ट जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।