अखिल भारतीय सीनियर माधवियन्स फोरफ उज्जैन विंग का मिलन समारोह आयोजित

उज्जैन ।   अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर माधविन्यस मित्रों का सानंद मिलन समारोह का शुभारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप दीपन प्रो. बी.डी. श्रीवास्तव, प्रो.श्री कृष्ण जोशी, संस्थाध्यक्ष हषवर्धन पाठक, प्रो. मीत्तल एवं डॉ.अरूण वर्मा ने किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष हर्षवर्धन पाठक ने दिया। इस अवसर पर दो नये सदस्यों का स्वागत किया।
आयोजन में हास्य- व्यंग्य की रचनाओं का पाठ, आचार्य प्रो. शेलेन्द्र पाराशर ने सुनाई। हाउजी, श्रीमती उषा राजेन्द्र छजलानी एवं ईश्वर पटेल ने रोचक पूर्ण ढंग से प्रस्तुत साथ ही विलक्षण प्रश्नों के उत्तर प्रतियोगिता, अंताक्षरी के साथ गीत, गायन एवं लतीफों ने भरपूर मनोरंजन कर श्रोताओं का अनुरंजन किया। इसमें श्रीमती पाठक प्रो.आर.पी.मीतल,प्रो.उर्मि शर्मा,पूर्व न्यायाधीश शशि मोहन श्रीवास्तव, डॉ.राजेन्द्र जैन श्रीमती अग्रवाल, श्रीमती अरूण वर्मा एवं श्रीमती नलिनी पाराशर ने हिस्सेदारी लेकर परिवेश को खुशनुमा बनाया।विजेताओं को पुरूस्कार वितरण भी किया गया। श्री मुन्नीलाल शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
मित्रता दिवस पर सभी मित्रों के बीच सद्भाव, प्रेम, स्नेह एवं शुभकामनाओं मे मालवा के मनपसंद व्यंजन लड्डू-बाफले का स्वादिष्ट भोजन आनंदायक परिवेश मे साथ सोउल्लास सम्पन्न हुआ।
माधव कॉलेज के चित्रकला विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध चित्रकार प्रो. श्रीकृष्ण जोशी ने प्रो.पाराशर की हास्य-व्यंग्य की प्रस्तुति के समय, तात्कालिक का रेखांकन बनाकर मित्रता दिवस पर सप्रेम भेंट किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.आर.पी.मीत्तल ने किया।

You may have missed