खेल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर मजदूर की बेटी ने जीती मैराथन
देवास । खेल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के होनहार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपना और अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐेसे ही देवास शहर की प्रतिभावान खिलाड़ी खुशी पर्वत हैं। खिलाड़ी खुशी पर्वत ने अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से कई मैराथन दौड़ जीती है। इससे वे तथा उनका पूरा परिवार बहुत खुश है। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी हेमंत सुवीर ने बताया कि शहर की तंग गलियों में जीवन यापन के लिए अलसुबह घर के नौनिहालों के होठों पर मुस्कान लाने के लिए मजदूरी करने वाले जितेंद्र पर्वत के घर में बेटी जन्मी तो खुशी के मारे पिता ने नाम खुशी रख दिया। 14 वर्ष की उम्र में ही बेटी ने परिवार को भी यश दिलाया, जब खुशी पर्वत ने वर्ष 2016 में 2 फरवरी 2020 को इन्दौर में आयोजित 21 किलो मीटर की प्रतिष्ठित 25000 रुपए ईनामी राशि की दौड़ इन्दौर मैराथन जीत ली। 11 अक्टूबर 2019 को देवास में आयोजित 10 किलो मीटर देवास मैराथन की प्रथम स्थान प्राप्त कर राशि 5000 रुपए का ईनाम जीता। खुशी ने वर्ष 3 नवम्बर 2019 को महू में आयोजित द इन्फैन्ट्री मैराथन में स्वर्ण पदक जीता और ईनामी राशि 20,000 रुपए पर कब्जा जमाया। इसी वर्ष 21 किलोमीटर की रेनाथॉन में तृतीय स्थान, सुरप चार्चजेस लोटस मैराथन 5 किलोमीटर जिले में आयोजित क्रॉसकन्ट्री 6 किलोमीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्ष 2020 में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ग्रीन मैराथन 21 किलोमीटर में राशि 15000 हजार रुपए का द्वितीय पुरूस्कार भी खुशी को ही मिला। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम के एथलेटिक्स ट्रेक पर कुलांचे भर रही खुशी अपनी सफलताओं का श्रेय उपलब्ध एथलेटिक्स ट्रेक के लिए तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण विभाग की मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को हृदय से धन्यवाद दिया।