राजीव गांधी उद्यान में शीला फलकम स्मारक की स्थापना की
पिपलियामंडी । स्थानीय नगर परिषद पिपलियामंडी द्वारा 9 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राजीव गांधी उद्यान में शीलाफलकम स्मारक की स्थापना की गई जहां नगर के शासकीय विद्यालय के छात्रों के साथ *प्रभात फेरी निकली गयी जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया द्वारा सभी उपस्थित जनता को पंचप्राण की शपथ दिलाई गई व साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया । तत्पश्चात सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया गया । उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान का वाचन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष महोदया श्रीमती इन्दिरा – सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, सभापति कमल गुर्जर, श्रवण चौहान, संगीता – संजय धनोतिया, वंदना- कमल तिवारी, ललित कसेरा व पार्षद बलराम सोलंकी एवं दिलीप गोयल (सांसद प्रतिनिधि), लोकेश कराड़ा(विधायक प्रतिनिधि), इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राजेश उपाध्याय (उपयंत्री), आदिल खान व समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।