15 अगस्त की तैयारी को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
मण्डलेश्वर । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मण्डलेश्वर अनिल जैन ने नगर के गणमान्य नागरिक व स्कूल के प्राचार्यो की बैठक ली बैठक में व्यवस्थाओ को लेकर वन विभाग बिजली विभाग नगर परिषद अमला स्कूल स्टाप पुलिस विभाग राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के प्रमुखों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी व्यवस्था दुरस्त करे।। पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हर घर तिरंगा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा।
नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सभी शासकीय अर्ध शासकीय स्कूल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
सभी प्राचार्य अपने अपने स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा पीटी में भी भाग ले स्कूल ग्राउंग की बालवाउंड्री पर जिन स्कूलों के द्वारा बालपेन्टिंग की गई है उन स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा सभी स्कूली बच्चों को लड्डू प्रसाद व बिस्किट दी जाएगी सभी अपनी अपनी स्कूल व स्टाप की संख्या भेज दे ताकि सभी को व्यवस्थित लड्डू प्रसादी वितरण कर सके।
आवारा पशुओं को पकड़वाकर अन्यत्र छोड़ने व घरों के बहार रास्ते मे कार बाइक व अन्य वाहन जिस रास्ते से होकर निकलेगी वहां से वाहनो को हटवाने की कार्यवाही पुलिस प्रसासन व नगर परिषद की कार्यवाही संयुक्त रूप से करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था एम्बुलेंस व्यवस्था उपलब्ध रहे। बैठक में एसडीएम अनिल जैन, नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे, नायब तहसीलदार प्रदीप सिंगलु, सब इंस्पेक्टर राकेश सिसोदिया, नोडल अधिकारी नगर परिषद संजय कलोसिया , महेश पाटीदार , डॉक्टर सुजीत यादव सहित गणमान्य नागरिको में ओम प्रकाश अग्रवाल , अनिल पाटीदार , रत्नदीप मोयदे , अब्दुल खालिद कुरेशी , महेंद्र जेन , राजू काले , पार्षद इमरान कुरेशी, साबिर पठान , मिसरबाई केवट ,संतोष चौहान, शासकीय उ मा वि कन्या मण्डलेश्वर प्रभारी दीपक चौबे , दिलीप खेडेकर , उ मा वि बालक से अरविंद तिवारी, अजित चौहान, राजेश भूरिया सहित सेकड़ो नगरवासी उपस्थित थे।