वाहन रैली के माध्यम से जन-जन को किया जागरूक
बड़वानी । आजाद के अमृत महोत्सव के इस गौरवपूर्ण अवसर पर हम सभी ससम्मान अपने घरों में राष्ट्रध्वज को फहरायेंगे। 13.14 एवं 15 अगस्त को हमें इसका अवसर प्राप्त होगा। आप सभी से अनुरोध है कि आप इस अवसर का लाभ उठायें और राष्ट्रध्वज को अपने घर पर फहराने का गौरव प्राप्त करें। ये बातें शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जन-सामान्य को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई वाहन रैली को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविंद सोनी, आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलराम बघेल, एनसीसी अधिकारी डॉ. एम. एस. मोरे, एनएसएस जिला संगठक डॉ. राजमलसिंह राव, वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ. वीणा सत्य, डॉ. आशा साखी, डॉ. मंजुला जोशी, डॉ. केएस बघेल, डॉ. अभिलाषा साठे, डॉ. मीनाक्षी पंवार, डॉ. पी.एस. बघेल, मुख्य लिपिक महेन्द्र कुमार गांवशिंदे सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, अधिकारी-कर्मचारीगण, एन सीसी, एनएसएस और कॅरियर सेल के कार्यकर्ता गण सम्मिलित हुए। महाविद्यालय की ओर से अभियान संचालित करने का दायित्व स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ को सौंपा गया है।