रणजीतसिंह का क्षेत्र के तलाव पिपलिया सरपंच ने किया सम्मान
पिपलियामंडी । 10 अगस्त को करणी सेना भारत मध्य प्रदेश अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि तथा समाजसेवी कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत का मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तलाव पिपलिया गांव में रेलवे की नौकरी से सेवानिवृत्ति लेकर प्रथम बार नगर आगमन पर तालाब पिपलिया सरपंच रमेशचंद्र राठौर (मेघवाल) ने पूरी पंचायत की तरफ से पुष्पमाला पहनते हुए स्वागत एवं सम्मान किया। कुंवर शक्तावत के स्वास्थ्य तथा दीघार्यु जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की। अब आम जनता गरीब,मजलूम,पीड़ित,शोषित,अंतिम पंक्ति में बैठे हुए गरीबों के साथ ही साथ विधवा माता बहनों की सेवा करने हेतु राजनीति में प्रवेश करने की अपील की और स्वच्छ राजनीति करने हेतु निर्देशित भी किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक किशन लाल मेघवाल एवं मंदसौर जिला कांग्रेस सचिव विष्णु ररोतिया,उद्योगपति रविंद्र परसिंध्या,कन्हैया लाल के साथ ही साथ गांव पटेल भगत सिंह,ग्राम पंचायत सचिव बापू सिंह चौहान,पटवारी शिव प्रताप सिंह तोमर,जुवान सिंह,गोविंद राम सेन,सहायक सचिव जितेंद्र,श्यामलाल सेन आदि अनेक ग्राम वासियों ने उपस्थित होकर पुष्प माला पहनते हुए की कुंवर शक्तावत के उज्जवल भविष्य की कामना की।