भिलट देव दर्शन के लिए निकले पदयात्री, लगे जयकारे
खरगोन। शहर से लगा गोपालपुरा क्षेत्र गुरुवार को जय भिलट देव, हर- हर महादेव, जय नागलवाड़ी भिलट देव के जयकारो से गूंज उठा। अवसर था सुनील सोलंकी ( बाबा )मित्र मंडल द्वारा निकाली गई पदयात्रा का। यहां से सैंकड़ों युवा ध्वज लेकर सुबह सुरम्य पहाडियो में बसे शिखरधाम श्री नागलवाडी देव दर्शन के लिए पद्यात्रा के रुप में निकले। रास्तेभर भजन- कीर्तन जयकारा लगाते हुए उत्साह के साथ खरगोन से होते हुए यात्रा रवाना हुई। शहर पहुंचने पर पद्यात्रियों का जगह-जगह स्वागत-सत्कार हुआ। सोलंकी ने बताया पद्यात्रा मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन के बाद ध्वज अर्पित करेंगे।