यात्री प्रतिक्षालय के पास 6 आरोपी को जुआं खेलते हुए पकड़ा
मन्दसौर । जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के यात्री प्रतिक्षालय के पास ग्राम चंदवासा में पुलिस ने ताशपत्ति से हारजीत करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 हजार 100 रू. नगदी व जुआं उपकरण जप्त किये। पुलिस ने यह कार्यवाही बुधवार को की। इस प्रकरण में आरोपी लियाकत पिता शाबीर हुसैन उम्र 35 वर्ष, फकीरचंद पिता देवीलाल उम्र 50 वर्ष, सुरेश पिता मुंशीलाल उम्र 53 वर्ष, प्रकाश पिता मांगीलाल उम्र 34 वर्ष, फिरोज खान पिता कादर खान और मुकेश पिता मदनलाल उम्र 34 वर्ष सभी निवासी चंदवासा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 13 जुआं एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।