लेनार्ड सिटी सोसायटी वालों ने चोरियों के विरोध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
रतलाम । लेनार्ड सिटी, जावरा रोड़ स्थित एक प्रसिद्ध रहवासी कालोनी है। रेलवे स्टेशन और रेलवे से संबंधित अनेक आफिस नजदीक होने के कारण इस कालोनी में अधिकतर रेलवे कर्मचारी परिवार रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले कालोनी में लक्ष्य ताम्रकर, जुनियर इंजिनियर, डीजल शेड़ रतलाम के घर लाखो रुपये के जेवरात और नगदी की चोरी की घटना हुई तथा कुछ महीने पहले कालोनी से ही भानु सिंह सिसोदिया की मोटर सायकल चोरी हो चुकी है। किसकी संबंधित थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी लेकिन अभी तक कोई नतीजा नही निकला। इसलिये लेनार्ड सामाजिक सोसायटी की तरफ से कालोनी में हो रही चोरियों के विरोध में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा को ज्ञापन सौंपा गया। सोसायटी द्वरा साथ ही यह मांग की गयी कि पुलिस द्वारा कॉलोनी में रात्रि गश्त की जाये तथा पुलिस बीट अधिकारी नियुक्त किया जाये व कॉलोनी से दो सदस्य सीएलजी नियुक्त किये जाए।
पुलिस अधीक्षक ने लेनार्ड सामाजिक सोसायटी के पदाधिकारियो को आशवासन दिया कि चोरिया रोकने के लिये कठोर कदम उठाये जायेंगे।
लेनार्ड सिटी कालोनी में नगर पालिका निगम रतलाम द्वारा कचरा संग्रहण करने के लिए सफाई वाहन की व्यवस्था की गई है। लेकिन सफाई वाहन भी प्रतिदिन नहीं आता है। सोसायटी पदाधिकारियो ने कालोनी में सफाई व्यवस्था और कालोनी को धोलावाड जल प्रदाय से जोडने के लिये नगर पालिका निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन उनके निजी सचिव सुभाष गोयल को दिया। जल प्रदाय एवं सीवरेज प्रभारी भगत सिंह भदौरिया से सोसायटी पदाधिकारियो ने कालोनी में जल आपूर्ति तथा सीवरेज लाइन निकासी के लिये चर्चा की गई। भदोरिया ने आश्वस्त किया की डोसीगांव मल्टी के पास पम्प हाउस में कॉलोनी की सीवरेज लाइन को जोडने का प्लान चल रहा है। ज्ञापन सौंपने वालो में सोसायटी पदाधिकारी हेतराम विश्नोई, मनीष भाल, नवीन बोकाडिया, लोकेंद्र सिसोदिया, लक्ष्य ताम्रकर, अभिषेक वर्मा, सतेंद्र यादव, जितेन्द्र राजोरा, श्याम चरण शर्मा एवं संगम त्रिपाठी, दिनेश बौरासी आदि शामिल रहे।