12 अगस्त को सामूहिक 84 पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन किर्तन का आयोजन

श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मण्डल की बैठक में लिया निर्णय

मन्दसौर । 
श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल की बैठक पोरवाल छात्रावास रामटेकरी पर सम्पन्न हुई । जिसमें श्रावण के पवित्र महीने के साथ पुरुषोत्तम मास(अधिक मास) में तीर्थ यात्रा,दान, देव पूजन, व्रत, भजन-कीर्तन का विशेष महत्व है इसी महत्व को देखते हुए 12 अगस्त अधिक मास की परमा एकादशी के दिन सामूहिक 84 पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन, कीर्तन व विसर्जन का आयोजन रखने का निर्णय हुआ । साथ ही प्रकृति के सानिध्य में एक दिन व्यतीत करने के उद्देश्य से समाज की महिलाओं का वनविहार व पिकनिक का आयोजन 13 अगस्त रविवार को झरनेश्वर महादेव पर रखना तय हुआ । इस अवसर पर अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा की श्रावण मास में शिव आराधना और गंगाजल से जलाभिषेक विशेष फलदायी होता है। सचिव प्रमिला संघवी ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में कुछ पल प्रकृति के सानिध्य में बिताया जाए तो जीवन को नई शक्ति व ऊर्जा मिलती है । कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने कहा कि वन विहार पर चलते वक्त सभी सदस्य सीड्स बॉल बनाकर लाएं,जिसे जंगल में रोपित किया जाएगा। इस बैठक में मार्गदर्शक मंडल पुष्पा मरच्या, गीता धनोतिया, मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या, मनीषा पोरवाल, सुमित्रा सेठिया, सरिता गुप्ता,सुजाता सेठिया, शकुन्तला मोदी आदि उपस्थित थे।