मुख्यमंत्री ने दिया लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर अमूल्य उपहार- विधायक
2 लाख 56 हजार लाड़ली बहनो के खातों में आए 25 करोड़ 64 लाख रुपये
मन्दसौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा से प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर जिले की 2 लाख 56 हजार 428 लाड़ली बहनों के खातों में 25 करोड़ 64 लाख 28 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया । रीवा से प्रसारित लाइव प्रसारण कार्यक्रम को जिले के सभी 955 ग्राम एवं 190 वार्डों में देखा और सुना गया। सभी स्थानों पर देखने के लिए लाइव एलईडी की व्यवस्था भी की गई। भावगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहनों को अमूल्य उपहार दिया है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मील का पत्थर साबित हो रही है। लाड़ली बहना सेना का गठन हर गांव किया गया है । इस योजना में अब 21 से 23 वर्ष की बहने एवं जिनके पास ट्रैक्टर है वे भी फार्म भर सकती हैं। फार्म भरने का काम लगातार चल रहा है। उनको भी योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत श्री वर्मा, डीपीओ श्री चौहान भी उपस्थित थे।