जिले में 12 अगस्त को रक्तदान महादान हेतु बैठक आयोजित
नीमच। नीमच जिले में रक्तदान शहीदों के नाम महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत परमवीर चक्र, वीर चक्र एवं अशोक चक्र से सम्मानित एक-एक शहीदों के नाम 32 स्थानों पर, 32 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में जिले के सभी नागरिकों स्वयं सेवी संस्थाओं मीडिया बन्धुओं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सहभागी बनने की अपील कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में की गई। बैठक में एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अन्य अधिकारी स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया, कि रक्तदान महाअभियान में रक्तदान करने वाले रक्तदाता को स्मृति चिन्ह, स्वरूप की चेन, प्रशस्ति पत्र एंव गमले के पौधा भेंट किया जावेगा। साथ ही 25 से अधिक का रक्तदान कर चुके, स्टार रक्तदान दाताओं को भी सम्मानित किया जावेगा। रक्तदाताओं की डारेक्टरी भी प्रकाशित की जावेगी। कलेक्टर ने रक्तदान शहीदों के नाम अभियान में सहभागी बनकर अधिकाधिक लोगो से रक्तदान का आव्हान किया है। एडीएम नेहा मीना ने बताया, कि जिले के 32 स्थानों पर एक-एक शहीद को समर्पित शिविर आयोजित किये जा रहे है।