उधारी दिये रुपए मांगे तो आरोपियों ने पीटा
मन्दसौर। उधार दिये रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धौंंस दी।पुलिस के अनुसार यह घटना स्थानीय कृषि उपज मण्डी के पिछले गेट के पास बुधवार की शाम को फरियादी के साथ घटित हुई। फरियादी पियुष (21) पिता मुकेश निवासी जमीदार कॉलोनी मंदसौर ने रिपोर्ट की कि आरोपी पवन पिता रामलाल निवासी रणायरा झालरा थाना नाहरगढ़ और किशन पिता किशोर निवासी साठखेड़ा थाना गरोठ ने फरियादी के साथ उधारी के रुपए मांगने की बात को लेकर गाली गलोच कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।