15 अगस्त को रहेगा शुष्क दिवस
मन्दसौर। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) शुष्क दिवस घोषित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर जिले की सभी समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें/मदिरा गोदाम/ एफएल-2 बार/एफएल-3 बार, वाईन शॉप एवं मद्य भण्डार बंद रखे जायेंगे। इस शुष्क दिवस पर संपूर्ण जिले में मदिरा का क्रय विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने इस आशय के आदेश जारी कर आबकारी विभाग के मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।