शिव महापुराण शनिवार से
तराना । तराना बस स्टैंड स्थित श्री मंगलनाथ मंदिर में 12 अगस्त से 29 अगस्त तक पुजारी पंडित नवीन नागर द्वारा श्री शिव पुराण के मूल पाठ का वाचन किया जाएगा।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पुजारी पंडित नवीन नागर मंगलनाथ मंदिर में 12 अगस्त शनिवार से सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक श्री शिव पुराण के मूल पाठ का वाचन करेंगे और 29 अगस्त को रुद्राभिषेक और हवन के साथ श्री शिव पुराण का पाठ पूर्ण होगा। उपरोक्त जानकारी पुजारी पंडित न्वीन नागर ने दी।