नेता ने शा.भूमि पर वाहन रखने हेतु किया निर्माण

ब्यावरा। ब्यावर शहर में राजगढ़ रोड स्थित बैकुंठ मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के शासकीय आवासो में रहने वाले कर्मचारियों को वर्षा जल निकासी मार्ग अवरुद्ध होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। नगर पालिका द्वारा उक्त शासकीय आवासो से करीब डेढ़ फीट ऊंचा सीसी रोड निर्माण कराया गया। फुटपाथ के अभाव में बारिश का पानी अवरुद्ध होकर आवासो में घुस रहा जिससे कर्मचारियों का घरों में रखा सामान खराब हो रहा। वही भाजपा के एक नेता ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए ठेकेदार से शासकीय भूमि पर निजी वाहन रखने हेतु सीसी निर्माण करा दिया। जिसके कारण बारिश का पानी अवरुद्ध होकर शासकीय आवासो में घुस रहा, क्षेत्रवासियों ने एसडीम, कलेक्टर, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई आदि में शिकायत की, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर नगर पालिका के कर्मचारी जल निकासी हेतु नाली निर्माण कार्य करने के लिए मौके पर पहुंचते हैं मगर भाजपा के नेता द्वारा नाली निर्माण कार्य को रोकवा दिया जाता है। प्रशासनिक अधिकारियों को इस और तत्काल ध्यान देना चाहिए

You may have missed