इंटरनेशनल कराते चैंपियन-शिप में जीता ब्रांस मेडल
देवास। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 4 से 6 अगस्त तक इंडियन ओपन इंटरनेशनल कराते चौंपियनशिप संपन्न हुई, जिसमें 11 देशों के प्रतियोगी ने भाग लिया और अपना जौहर अजमाया। इसी में भाग लेने हेतु किण्डर हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12वी की छात्रा अंजली दवे ने देवास से दिल्ली जाकर चौंपियनशिप में भाग लिया।कोच आतिश माली ने बताया की अंजलि ने अपने वजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल (तृतीय स्थान) प्राप्त किया। गत वर्ष भी अंजली दवे द्वारा नेशनल कराटे चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत गया था। स्कूल प्रबंधन की और से अंजलि को शुभकामनाएँ और बधाई दी गई और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।