कलश यात्रा के साथ चारभुजा मंदिर में शिव महापुराण कथा आरंभ
जगोटी। स्थानीय श्री चारभुजा नाथ मंदिर में माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में श्री शिव महापुराण कथा कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कथा के प्रथम दिवस कथाकार पंडित बनवारी लाल शर्मा ने भगवान शिव के अलौकिक स्वरूप का वर्णन करते हुए कहा कि महादेव इतने सहज, सरल व दयालु है कि वे दूसरे की पीड़ा हरने के लिए स्वयं विषपान कर लेते हैं, प्रकृति के प्रति उनका प्रेम भी अलौकिक है। भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे के पत्ते उन पर अर्पण करने से वे प्रसन्न होकर भक्तों के मनोरथों को पूर्ण कर देते हैं। कथा में जगोटी सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालु गण भाग ले रहे हैं।