महापुराण कथा को लेकर स्वर्णकार समाज की बैठक संपन्न
ब्यावरा। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की राजगढ़ में होने वाली शिव महापुराण कथा को लेकर ब्यावरा में स्वर्णकार समाज जिला संगठन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाज की और से सहयोग राशि एकत्र कर शिव महापुराण कथा के दौरान स्वल्पाहार वितरण करने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में ओपी सोनी, ओम पांचम पचोर, जिला अध्यक्ष गोपाल सोनी सारंगपुर, ब्यावरा नगर अध्यक्ष मुकेश सोनी एडवोकेट, जिला सचिव प्रकाश सोनी, बनवारी सोनी, सारंगपुर तहसील अध्यक्ष अजय सोनी एवं मीना सोनी, कंचन सोनी, सीमा सूरज, अनीता सोनी, सुनीता सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।