ब्राइट स्टार संस्था के नाम से खोले गए अवैधानिक खाते को बंद कराया
देवास। ब्राइट स्टार संस्था के अध्यक्ष सैयद मेहशर अली ने बताया कि हन्नान फारूखी एवं तत्कालीन सचिव शब्बीर एहमद ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर प्रायवेट बैंक में संस्था के नाम से खाता खुलवाया जिसकी जानकारी लगने पर संस्था अध्यक्ष मेहशर अली ने आयसीआयसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र के माध्यम से सूचना दी गई। जिस पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि हमें नहीं पता था कि आपकी संस्था में कोई विवाद चल रहा है। अली ने मैनेजर को बताया कि फर्म एवं संस्था में जांच के लिए आवेदन दे रखा है। इस सब को देखते हुए इंडियन बैंक ने संस्था के खाते को भी सीज कर रखा है। इसके पश्चात बैंक मैनेजर ने गलत जानकारी के आधार पर खाता खोलने की प्रक्रिया को रोक दिया।