सास ने बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया
देवास । आम तौर पर देखने में आता है कि बहू द्वारा अपने पति, सास व ससुर के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत व मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं किन्तु देवास में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें सास ने अपनी बहू के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है। अधिवक्ता देवेन्द्र सिंंह व्यास ने बताया कि सरिता पति स्व. ओमप्रकाश मालवीय को उनकी बहू प्रियंका विवाह के पश्चात से ही मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।
और दहेज प्रताडना की झूठी रिपोर्ट लिखाने की धमकी देने लगी। ससुराल छोडने के पश्चात भी प्रियंका द्वारा अपनी सास सरिता मालवीय को परेशान किया जाता रहा। इन्ही सभी प्रताड?ा से तंग आकर सरिता मालवीय के अधिवक्ता देवास न्यायालय में बहू के विरूद्ध घरेलू हिंसा का प्रकरण गत 25 जुलाई को प्रस्तुत किया। जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए सुनवाई में ले लिया है। साथ ही बहू प्रियंका को नोटिस जारी करने के आदेश दिए है। बताया जा रहा है कि पीड़ित सास सरिता मालवीय शासकीय शिक्षिका है और योग प्रशिक्षिका भी है।