बिजली विभाग त्रृटि कर रहा  उपभोक्ता रोज हो रहे परेशान 

– महाश्वेता नगर झोन का कारनामा, महिला लगा रही चक्कर 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

बिजली विभाग की त्रुटियों से आम उपभोक्ता इन दिनों खासे परेशान हैं। इसी को लेकर एक महिला उपभोक्ता महाश्वेता नगर झोन के कारनामे से परेशान होकर विभाग के चक्कर लगा रही है।

शिकायतकर्ता मनीषा सक्सेना 20, कृष्णा विहार कॉलोनी ने बताया बिजली विभाग के महाश्वेता नगर झोन ने मई में मकान के मीटर की 2497 गलत रीडिंग नोट कर 4393 रुपए का बिल दे दिया। 12 जून को मीटर की वास्तविक रीडिंग 2260 लेकर फोटो अधिकारी को दिखाया तो उन्होंने सुधार कराकर वास्तविक  रीडिंग के 1700 रुपए का बिल  दे दिया। भुगतान बाद भी बाबू प्रभात ने  सिस्टम  में अपडेट नहीं किया तो वापस 2693 रुपए का बकाया बिल भेज दिया। शिकायत की तो 13 जुलाई को मीटर चेंज कर दिया। 2413 रीडिंग के प्रार्थी को 157 यूनिट  का बिल भुगतान  के बावजूद अपडेट नहीं होेने पर।विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे कोई सुनने को तैयार नहीं है।