एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: जापान को हराकर फाइनल में भारत
चेन्नई। भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में पांचवीं बार प्रवेश कर लिया। मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में उसने शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में जापान को 5-0 से रौंद दिया। शनिवार को फाइनल में उसकी खिताबी भिड़ंत मलेशिया के साथ होगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में कोरिया को 6-2 से परास्त कर टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई। तीन बार की विजेता भारत की शनिवार को अपने चौथे खिताब पर निगाहें होंगी।
भारतीय टीम ने जापान पर जीत हासिल कर 2021 के संस्करण के सेमीफाइनल में जापान के हाथों 3-5 से मिली हार का बदला भी ले लिया। भारत के लिए आकाशदीप सिंह (19), हरमनप्रीत सिंह (23), मंदीप सिंह (30), सुमित (39) और कार्ति सेल्वम (51 मिनट) ने गोल किए। जीत की खास बात पेनाल्टी कॉर्नर पर निर्भरता न रहते हुए चार मैदानी गोल रहे। पाकिस्तान ने चीन को 6-1 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया।