खड़े ट्रक से मोटर सायकल जा भिड़ी, युवक की मौके पर मौत
मन्दसौर । मंदसौर-नीमच हाईवे रोड़ पर गिरनार पार्क के सामने एक खड़े ट्रक से मोटरसायकल जा भिड़ी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार युवक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस प्रकरण में मंदसौर के नईआबादी थाने पर ट्रक नं. एमपी 06 एचसी 2113 के अज्ञात चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए में प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस से मिली नकारी के अनुसार यह घटना बुधवार की रात करीब 8.35 बजे की है। इस घटना की रिपोर्ट फरियादी लोकेश पिता मांगीलाल धनगर निवासी मोहम्मदपुरा ने की है कि उक्त ट्रक के अज्ञात चालक ने अपने ट्रक को गिरनार वॉटर पार्क के सामने रोड़ पर लापरवाही पूर्वक खड़ा कर दिया जिससे फरियादी का साला सुरेन्द्र पिता विरमलाल धनगर उम्र 26 वर्ष निवासी अजीतखेड़ी नयाखेड़ा रात में ट्रक दिखाई नहीं देने से मोटरसायकल सहित ट्रक से जा टकराया। जिससे सुरेन्द्र के सिर में चोट आने से उसकी मृत्यु हो गई।