पदक विजेता कराटे खिलाड़ियों का कालूखेड़ा ने किया सम्मान
जावरा । तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में 4 से 7 अगस्त को ओपन अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई जिसमे जिले से सात खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चार पदक जीत कर नगर का गौरव बढ़ाया। जिला कराटे डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ओस्तवाल सचिव बलवंत सिंह देवड़ा ने बताया कि कराटे एकेडमी पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के के सिंह कालूखेड़ा विशेष अतिथि डॉ ओ पी जोशी ने स्वर्ण पदक विजेता माही हाड़ा, आरिका चौहान, कांस्य पदक विजेता देवांश राठौड़ एवं प्रियंका जोशी तथा प्रतिभागी करने वाले सूरज मालवीय नितिन मालवीय व यश मौर्य का सम्मान किया गया। मिशन एक्शन आॅन द स्पॉट कोआॅर्डिनेटर रणवीर सिंह सोलंकी ,अर्जुन सिंह( बंडवा),मनीष मौर्य, सचिन सिसोदिया ,अर्पिता रावल, सोनू शर्मा ,खुशी वीर, सूरज केसरी ,व पुतिन ऊंटवाल ने अतिथियों का स्वागत किया संचालन ब्लॉक कोआॅर्डिनेटर शालू राठौर ने किया तथा आभार किरण पिप लोदिया ने माना।