ट्रेक्टर-ट्राली से धार्मिक स्थलों पर जारहे चालको को फूल भेंट किये
पिपलियामंडी । ट्रेक्टर-ट्राली व अन्य वाहनों से धार्मिक स्थलों पर जा रहे वाहन चालकों को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, विधान सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल,बालागुड़ा मंडलम अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर आदि ने फोरलेन पर गुरुवार रात्रि में कई वाहन चालकों को गुलाब के फूल भेंट कर गांधी गिरी की। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि धार्मिक यात्रा पर जारहे वाहन चालक हमेशा वाहन धीमे चलाए ओर खुद सहित सभी को सुरक्षित रखे,जहां तक होसके रात्रि में वाहन बिलकुल नही चलाए,साथ ही छोटे बच्चो को भी आगे बैठाने की गलती नही करे।दुर्घटनाओं के बाद भी हम सबक नही लेते।