त्योहारों के पूर्व खाद्य विभाग सक्रिय, तीन रेस्टोरेन्ट से लिये सेम्पल

मंदसौर ।  आगामी दिनों में त्यौहार आने वाले है ऐसे में मिलावटी व खराब खाद्य पदार्थों की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी भी सक्रिय हो गये । शुक्रवार और गुरुवार को दो दिनों तक खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए मंदसौर के तीन संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि गुरुवार, शुक्रवार दो दिनों तक निरीक्षण के दौरान मंदसौर के होटल देव ढाणी से पनीर, बेसन, रूद्राक्ष पाटीदार फैमिली रेस्टोरेंट से पनीर और सेकण्ड होम रेस्टोरेंट लक्कडपीठा से पनीर एवं दालों के नमूने जब्त किये गये है।

You may have missed