शोक संवेदना व्यक्त करने भाजपा मंडल अध्यक्ष के यहां पहुंचे श्री शक्तावत
पिपलियामंडी । 11 अगस्त को करणी सेना भारत मध्य प्रदेश अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि तथा समाजसेवी कुंवर रणजीतसिंह शक्तावत मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी बुडा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा तथा पिपलिया मंडी कृषि उपज मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष पदम सिंह राणा के पिता स्वर्गीय उदय सिंह राणा के 90 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी होने पर उनके निवास स्थान सिंदपन गांव में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। स्वर्गवासी उदयसिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें भगवान अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें इस प्रकार की हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर दुलीचंद कारपेंटर, लाला भाई कैथवास, ठाकुर यशपालसिंह शक्तावत,कुंवर जीवनसिंह सिसोदिया, भीमसिंह चौहान सेवानिवृत शिक्षक किशनलाल मेघवाल, मोहनलाल धनगर, विष्णु ररोतिया, बबलू, कन्हैयालाल आदि उपस्थित थे।