दो आरोपियों से 43.8 लीटर शराब जप्त

मन्दसौर ।  यशोधर्मन थाना क्षेत्र के ग्राम अचेरी, जमालपुरा आम रोड़ मंदसौर पर पुलिस ने मोटरसायकल से अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही 17 हजार 324 रू. कीमत की देशी मसाला शराब की चार पेटियां व एक पेटी बीयर की जप्त की। पुलिस ने इस प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 43.8 लीटर शराब व एक मोटरसायकल जप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के यशोधर्मन थाना पुलिस ने गुरूवार को यह कार्यवाही करते हुए इस प्रकरण में आरोपी लालसिंह पिता बलवंतसिंह निवासी राजपुरिया थाना हथुनिया (प्रतापगढ़), अभय पिता नरेन्द्र िसंह उम्र 20 वर्ष निवासी झगंरहट थाना महू जिला चित्रकुट उ.प्र. के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

You may have missed