धार जिले में अगस्त के नौ दिन नहीं बरसे मेघ, खाली तालाब बढ़ा रहे चिंताधार

धार ।  शहर में इस बार मानसून की लंबी खेंच के कारण शहवासियों को पेयजल को लेकर चिंता सता रही है। आसमान में बदल तो छा रहे हैं पर बरसने को तैयार नहीं है। अगस्त के नौ दिन में मात्र 16.6 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष अगस्त के शुरूआती नौ दिन में 48.3 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई थी। इससे अब सभी की चिंताएं बढ़ चुकी है। खासकर नगर पालिका की चिंता भी बड़ी हुई है। अगर आगामी 20 दिनों में तेज वर्षा नहीं होती है तो शहर में जल संकट की स्थिति निर्मित होगी। इसकी मुख्य वजह शहर के सबसे प्रमुख पेयजल स्रोत दिलावरा तालाब वर्तमान में 70 प्रतिशत खाली है। जो की चिंता का विषय बना हुआ है।अगस्त की शुरूआत में अच्छी
वर्षा की उम्मीद थी
गौरतलब है कि शहर में प्रति वर्ष जून में मानसून की सक्रियता बन जाती है। वहीं जुलाई के अंतिम सप्ताह तक तालाबों में 60 से 70 प्रतिशत पानी की आवक हो जाती है। इस बार जलवायु परिवर्तन होने के कारण स्थिति अलग निर्मित हो रही है। इस बार शहर में मानसून की सक्रियता देरी से बनने के कारण जुलाई में 319.9 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई थी। वहीं लोगों को उम्मीद थी की अगस्त की शुरूआत में अच्छी वर्षा होगी।

You may have missed