पंथपिपलाई मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौैधारोपण कर ली शपथ
पंथपिपलाई। हायर सेकंडरी विधालय परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक यादव, कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ उज्जैन जनपद सीईओ उज्जैन जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह सरपंच मोहनसिंह आशावाद मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा दीपक चौधरी राजेंद्र जाट लखन जाट अशोक प्रजापत लोकेन्द्र धूलजई चौहान , आंगनवाड़ी महिला ,रमेशचंद्र शर्मा शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल समस्त स्टाफ ग्राम पंचायत स्टाफ ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुषों ने सहभागिताएं की कार्यक्रम के अंतर्गत शिलालेख की स्थापना वृक्षारोपण कार्य झंडा वंदन एवं पांच प्रण शपथ ली गई एवं आजादी में सम्मिलित वीरों को याद कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी गई ।
यह जानकारी सचिव अनिल शर्मा द्वारा दी गई। इस अवसर पर करीब 90 नजर के चश्मे निशुल्क वितरण हूवे इंडस हास्पिटल रिसर्च सेन्टर नागझिरी उज्जैन से डा, अभिमन्यु यादव , डा,अकांसा यादव सहयोगी दल के साथ आकर वितरण किये गये।