देवास माहेश्वरी सभा द्वारा शपथ विधि व पुरस्कार वितरण समारोह 13 अगस्त को
देवास। जिला माहेश्वरी सभा द्वारा सत्र 2023-26 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ विधि, सेवा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह 13 अगस्त को पुष्पगीरि तीर्थ पर आयोजित किया जा रहा है। समाज जिलाअध्यक्ष कैलाश डागा, महामंत्री प्रकाश मंत्री व कार्यक्रम संयोजक मुरलीधर मानधन्या पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपलोकायुुक्त न्यायमूर्ति उमेश माहेश्वरी, समारोह अध्यक्ष उपसभापति अभामा महासभा मध्यांचल विजय राठी, अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी गोपालदास सिंगी, पुष्प माहेश्वरी अध्यक्ष पश्चिमी मप्र माहेश्वरी प्रादेशिक सभा, उषा सोड़ानी अध्यक्ष पश्चिमी मप्र माहेश्वरी प्रादेशिक महिला संगठन, अजय झंवर मानद मंत्री पश्चिमी मप्र प्रादेशिक सभा, सुमन सारडा उपाध्यक्ष पश्चिमी मप्र माहेश्वरी महिला संगठन अहिल्यांचल। शपथ अधिकारी भरत सारडा सचिव एवी एज्युकेशनल ट्रस्ट रहेंगे। शपथ विधि समारोह के पूर्व जिला सभा की बैठक संपन्न होगी।