खाचरौद द्वित्तीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत निर्वाचन विभाग का मतदान केन्द्रों पर शिविर आयोजित

खाचरौद ।  निर्वाचन विभाग द्वारा 1 अक्टूबर आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। 2 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी मतदान केन्द्रों पर दावे आपत्ति प्राप्त किए जा रहे हैं।
नागदा- खाचरौद विधानसभा क्षेत्र 212 में उक्त दिनांक 12, 13 व 19, 20 अगस्त को मतदान केन्द्र पर विशेष केम्प लगाये जायेंगे।
निर्वाचन निमावली में नाम जुड़वाने हेतु फार्म 6 में सलंग्न दस्तावेजों में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेनकार्ड, अंकसूचि, भारतीय पासपोर्ट तथा निवास स्थान के लिये उक्त पते पर पानी, बिजली बिल, गैस कनेक्शन बिल, आधार कार्ड, राष्ट्रीय अनुसूचित बैंक/डाकघर की वर्तमान पासबुक, भारतीय पासपोर्ट राजस्व अभिलेख का भूमि संपत्ति दस्तावेज आवेदक का रंगीन फोटो लगेगा।मृत्यु हेतु फार्म नं. 7 शिफ्टिंग तथा फार्म नं. 8 नाम सुधार जन्म सुधार, फोटो सुधार हेतु कार्य किये जायेंगे।

You may have missed