बड़नगर मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी

बड़नगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये तथा नये वोटरों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रचार रथ द्वारा प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। इस सिलसिले में प्रचार रथ बड़नगर पहुंचा। अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर तहसील कार्यालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर माला राय तहसीलदार, कमला कोल मुख्य नगरपालिका अधिकारी बडनगर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

You may have missed