तराना लाड़ली बहना योजना राशि अंतरण का कार्यक्रम संपन्न

तराना । लाड़ली बहना योजना राशि अंतरण कार्यक्रम नगर परिषद में आयोजित हुआ। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी साबिर अहमद सिद्दीकी महिला एवं बाल विकास विभाग उज्जैन ने महिलाओं को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वार्ड पार्षद महेश जोशी एवं शेख यासीन खान कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास तराना ने किया। नगर परिषद से रामजी एवं उनकी टीम का व्यवस्था एवं तकनीकी में सहयोग रहा। जानकारी शबाना खान सेक्टर सुपरवाइजर तराना नगर ने दी।

You may have missed