रुनिजा सेवानिवृत शिक्षक ने निराश्रितों के बीच मनाया जन्मदिन
रुनिजा । सेवानिवृत्त शिक्षक सोहन सिंह परिहार ने अपने जीवन के 66 वसन्त पूरे करने पर अपना 67 जन्मदिन गीता भवन बड़नगर जाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर गीता भवन बड़नगर न्यास के अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी, पेंशनर समाज के अध्यक्ष भेरूलाल शर्मा एवं प्रोफेसर हरगोविंद मेलवाणी ने परिहार का पुष्पाहार से स्वागत कर मिठाई खिलाकर बधाई दी। शिक्षक परिहार ने कहा कि मैं गीता मंदिर न्यास में निराश्रित परिवार के साथ अपना जन्मदिन मिलकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।