प्रदेशभर के एमबीबीएस विद्यार्थी दो माह से कर रहे रिजल्ट का इंतजार

 इंदौर । प्रदेश के शासकीय कालेजों में एमबीबीएस फाइनल और प्री-फाइनल परीक्षा का परिणाम परीक्षा के दो माह बाद भी जारी नहीं हो सका है। इससे प्रदेशभर के तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि बात करें निजी विश्वविद्यालयों की तो उन्होंने परिणाम जारी कर दिए हैं। इससे एमडी-एमएस के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को यह परेशानी आ रही है कि एक साल के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वे इंटर्नशिप नहीं कर पा रहे हैं। इन्हें यह इंटर्नशिप 31 मार्च तक करनी होती है। विद्यार्थियों का कहना है कि हम कई बार परिणाम जल्दी घोषित करने के बारे में जिम्मेदारों से कह चुके हैं, लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं हुआ है।आनलाइन होती है
कापियों की जांच ।
वहीं वर्ष 2019 बैच के विद्यार्थियों की प्री-फाइनल परीक्षा का परिणाम भी अभी तक जारी नहीं हुआ है। विद्यार्थियों का कहना है कि दिसंबर-जनवरी माह में फाइनल परीक्षा होने वाली है। यदि परिणाम में इस तरह से देरी होगी तो फिर अंतिम वर्ष की परीक्षा में भी देरी होने की आशंका रहेगी। वहीं अब एमबीबीएस परीक्षा की कापियों की जांच भी आनलाइन ही होती है, लेकिन इसके बाद भी देरी हो रही है।