इंदौर के सात थाना क्षेत्रों में दबिश, पांच घंटे में पुलिस ने 114 बदमाशों को पकड़ा

इंदौर ।  जोन-2 के सात थाना क्षेत्रों में अफसरों ने अचानक छापेमार कार्रवाई कर पांच घंटे में 114 बदमाशों को पकड़ लिया। अफसरों को शक था कि थानों से सूचना लीक हो जाती है।इसलिए पहली बार थाने वालों को दबिश से अनजान रखा। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में स्थायी वारंटी भी शामिल हैं जो पुलिसवालों को महीनों से नहीं मिले थे। छापे में डीसीपी अभिषेक आनंद स्वयं शामिल थे। एडीसीपी जोन-2 अमरेंद्रसिंह के मुताबिक, शनिवार दोपहर को ही फरार और सूचीबद्ध बदमाशों की सूची तैयार करवा ली गई थी। रात 11 बजे अचानक सभी थानों के टीआइ-एसीपी को बल सहित बुला लिया। एसीपी को सूची सौंपी और आरोपितों के घर टीमें रवाना कर दी। तड़के चार बजे तक 114 बदमाशों को पकड़ लिया।
जिसे 12 साल से ढूंढ रही थी पुलिस, दबिश में वह भी मिल गया
एडीसीपी के मुताबिक, कार्रवाई में 39 स्थायी वारंटी भी पकड़े गए हैं। सबसे ज्यादा वारंटी कनाड़िया और एमआइजी थाना से फरार थे। पुलिस वाले हमेशा अदम तामीली कर लौट आते थे। 16 अपराधियों को 110 के नोटिस तामील करवाए हैं। खजराना से तो नासिर उर्फ नासिक खान को गिरफ्तार किया है। मूलत: काजी पलासिया खुड़ैल निवासी नासिर सम्राट कालोनी (खजराना) में छुपा था। उसका स्थायी वारंट जारी हो चुका था। पुलिस 12 साल से ढूंढ रही थी। गिरफ्तारी पर 1500 रुपये का इनाम घोषित हुआ था।