इंदौर शहर में सुबह हुई हल्की बारिश, छाए रहे बादल
इंदौर । रविवार सुबह से शहर में बादल छाए और हल्की वर्षा हुई। सुबह से मौसम खुशनुमा बना रहा। सुबह शहर में पश्चिमी हवाएं 27 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 21.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को भी हल्के बादल छाए रहे। गौरतलब है कि शनिवार को इंदौर शहर में बादल छाए और सुबह शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। दिन में पश्चिमी व दक्षिण पश्चिमी हवाएं अधिकतम 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली। शनिवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29.5 डिग्री दर्ज किया गया। एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर रविवार सुबह 8.30 बजे तक 5.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुतााबिक वर्तमान में गुजरात के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के घेरे के कारण इंदौर में नमी आ रही है। इस वजह से दिन में धूप निकलने पर तापमान बढने से अगले दो दिन गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होगी। वही 17 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का घेरा या कमजोर निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 15 अगस्त से वर्षा की गतिवधियों में तेजी आएगी