लायंस क्लब शक्ति पिपलियामंडी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर किया शहीदों को नमन

पिपलियामंडी। लायंस क्लब शक्ति पिपलिया मंडी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर प्रांत द्वारा प्रदत्त शहीदों को नमन कार्यक्रम के तहत कई सेवा प्रकल्प किए गए सर्वप्रथम स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में ध्वजारोहणकर जरूरतमंद बच्चे की फीस भरने की जिम्मेदारी लेते हुए प्रथम किस्त प्रदान की गई साथी स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया क्लब के उपस्थित सदस्यों को तिरंगा वितरण किया गया सभी क्लब सदस्यों ने देश और समाज की सेवा के अपने संकल्प को दोहराया इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनीषा गोयल ने कहा कि जरूरी नहीं है कि देश की सेवा के लिए सीमा पर युद्ध लड़ा जाए युवा पीढ़ी को साक्षर और सक्षम बना कर भी देश की सेवा की जा सकती है संस्थापक अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि लायंस क्लब शक्ति ने इस बार नये तरीके से देश सेवा करके स्वतंत्रता दिवस मनाया है इस प्रकार के नवाचार सभी संस्थाओं में किए जाने चाहिए इस अवसर पर क्लब सदस्य लायन ममता शर्मा लायन सुमन गर्ग लायन श्वेता अग्रवाल लायन ज्योति भूत लायन जय श्री गोयल लायन मोना सेठिया आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी लायन मनीषा गोयल ने दी।