मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले आपराधिक लोगों को चिन्हित करें- कलेक्टर श्री यादव

मन्दसौर। कुशाभाऊ ठाकरे आॅडिटोरियम में जिले के सभी सेक्टर आॅफिसर एवं सेक्टर पुलिस आॅफिसर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी सेक्टर अधिकारी फील्ड पर लगातार भ्रमण करें। निर्वाचन आयोग द्वारा जितनी बुकलेट्स दी गई है। उनका अधिक से अधिक अध्ययन करें। मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले आपराधिक लोगों को चिन्हित करें। मॉडल कोड आफ कंडक्ट का अगर कोई पालन नहीं करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। आरपी एक्ट पड़े तथा उसके अनुसार कार्यवाही करें। नोटिस की तामिली समय पर हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। पुलिस अधीक्षक अनुराग सजनिया ने कहा कि अगर ईवीएम कहीं बाहर नहीं जा रही है तो उस वाहन में जीपीएस होना अनिवार्य है। क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित करें एवं ऐसे मतदान केंद्रों पर लगातार भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान हर वास्तविक का डाक्यूमेंट्स तैयार किया जाए। प्रशिक्षण डॉ. जेके जैन ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर विशाल चौहान, एएसपी गौतम सोलंकी भी उपस्थित थे।

You may have missed