मेरी माटी मेरा देश अभियानांतर्गत नगर में 15 स्थानों से एकत्र की गई मिट्टी, दिल्ली भेजेंगेमिट्टी के कलश की शोभायात्रा निकली

मन्दसौर ।   नगरपालिका परिषद मंदसौर द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत मंदसौर नगर लगभग १५ धार्मिक व ऐतिहासिक स्थानों से एकत्र की गई मिट्टी के कलश की शोभायात्रा विश्वपति शिवालय से तेलिया तालाब परिसर तक निकाली गई।
शोभायात्रा में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता चावला, भाजपा नेता मदनलाल राठौर, समाजसेवी अमरकांत गर्ग, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रीतेश चावला, नपा सभापतिगण निर्मला चंदवानी, दीपमाला मकवाना, निलेश जैन, पार्षदगण सुनीता भावसार, गोवर्धन कुमावत, शैलेन्द्र गोस्वामी, गरिमा भाटी, कमलेश सिसौदिया, माया भावसार, दीपक गाजवा, विनय दुबेला आदि शामिल हुए। तेलिया तालाब पर शिला पट्टिका का अनावरण किया। इस पट्टिका में मंदसौर नगर के 13 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाम म.प्र. शासन के नियमों के अनुसार अंकित किया गया। यहां नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पंच प्रण कराये। यह उल्लेखनीय है कि मंदसौर नगर के 15 स्थानों से जो मिट्टी एकत्रित की गई है उसे दिल्ली भेजा जाएगा वहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश के नगरों व महानगरों की मिट्टी का पूजन करेंगे। तेलिया तालाब पर आयोजित कार्यक्रम में मंदसौर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र अमरकांत गर्ग का नपा परिषद की ओर से शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।

You may have missed