इंदौर में सुबह छाए रहे बादल, तापमान रहा सामान्य
इंदौर । शहर में बुधवार सुबह से बादल छाए रहे और सूरज की बादलों से आंख मिचौली जारी रही। सुबह धुंध का असर रहा और न्यूनतम दृश्यता 4000 मीटर तक दर्ज की गई। पश्चिमी हवाएं 17 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली। बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया जो की सामान्य था। इंदौर एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर पिछले 24 घंटे में वर्षा 0. 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इंदौर शहर में इस मानसून सीजन में अब तक 594 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हो चुकी है। गौरतलब है कि मंगलवार को शहर में हल्के बादल छाए रहे और दोपहर बाद ज्यादा समय के लिए धूप खिली।
मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29.4 डिग्री दर्ज किया गया।
भोपाल स्थित मौसम विज्ञान के मुताबिक, वर्तमान में राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। इसके असर से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी इंदौर की ओर आ रही है। ऐसे में आज शहर में गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को दिनभर धूप छाए रहने के पश्चात रात में शहर के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा हुई। इंदौर में अगस्त माह में इस बार वर्षा की गतिविधियां कम दिखाई दे रही है।मौसम विज्ञानियों द्वारा अगस्त माह में और सबसे कम वर्षा होने का अनुमान जताया गया है। इंदौर में इस वर्ष जुलाई में औसत से अधिक बारिश हुई है, वहीं जून माह में औसत से वर्षा कम हुई है।